विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता..

मऊ। सर्वोदय पीजी कालेज घोसी के प्रांगण में गुरुवार को वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कुल 110 प्रतिभागियों ने अपने बॉक्सिंग कला का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. वंदना पांडेय ने खिलाड़ियों का ग्लब्स मिलाकर किया।अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच दिलीप सिंह की उपस्थिति में प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने पंच से सबका मन मोह लिया। निर्णायक मंडल में पवन शेलके, गोपाल शाही, अभिषेक मौर्या, डॉ युगान्त उपाध्याय के साथ खेल अधिकारी अमरजीत की देख-रेख में खिलाड़ियों को विजेता व उपविजेता घोषित किया गया।महिला वर्ग के 48 केजी में सर्वोदय पीजी कालेज घोसी की मुस्कान और पीजी कालेज गाजीपुर की तृप्ति पटेल के बीच बॉक्सिंग शानदार रही।

महिला वर्ग में डीएवी कॉलेज आज़मगढ़ तथा सर्वोदय पीजी कॉलेज घोसी द्वितीय रहे। वहीं पुरूष वर्ग में टीडी कॉलेज जौनपुर प्रथम तथा जगदीश नारायण पीजी कालेज आज़मगढ़ द्वितीय रहे। सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को टीडी कॉलेज जौनपुर के प्रो डॉ. शेखर सिंह, सर्वोदय पीजी कालेज घोसी के खेल अधिकारी और संयोजक डॉ अमरजीत तथा डॉ. युगांत उपाध्याय ने स्मृति चिन्ह तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया।महिला वर्ग के 48 किलोग्राम में सर्वोदय पीजी कालेज घोसी की मुस्कान प्रथम तथा गाजीपुर की तृप्ति पटेल द्वितीय रही। 50 केजी में सर्वोदय पीजी कालेज घोसी की तन्नू प्रथम तथा डीएवी आज़मगढ़ की रानी द्वितीय रही।54 केजी में टीडी कॉलेज जौनपुर की चेतना प्रथम तथा डीएवी की पायल द्वितीय रही। 57 भार वर्ग में डीएवी की पीएल दुबे, 66 वर्ग में गाजीपुर की जान्ह्वी प्रथम तथा डीएवी आज़मगढ़ की रूचि द्वितीय रही। वही 60 केजी में डीएवी आज़मगढ़ की पूजा सिंह,63 वर्ग में काजल सिंह, 70 केजी वर्ग में दीप शिखा पांडेय, 75 केजी में डीएवी आज़मगढ़ की रिंक, 80 प्लस में इफसीता विक्रम प्रतिद्वंद्वी के न आने से विजेता रही।

पुरूष भार वर्ग में 48 वर्ग में आज़मगढ़ के साहिल विश्वकर्मा प्रथम तथा गाजीपुर के सुरजीत द्वितीय रहे। 51 वर्ग में जौनपुर के साहील प्रथम तथा इंद्रजीत द्वितीय रहे। 54 वर्ग में गाजीपुर के संजीव प्रथम तथा गाजीपुर के प्रवीण द्वितीय रहे। 57 वर्ग में जौनपुर के बिनय लम्बा प्रथम तथा जौनपुर के मयंक राघव द्वितीय रहे। 60 केजी में टीडी कॉलेज जौनपुर के शशिकांत यादव प्रथम तथा आज़मगढ़ के मुनीब सिंह द्वितीय रहे। 63 प्लस में टीडी कॉलेज जौनपुर के साहिल भारद्वाज प्रथम तथा गाजीपुर के अजीत पांडेय द्वितीय रहे। 67 केजी वर्ग में टीडी कॉलेज जौनपुर के साहिल प्रधान प्रथम तथा आज़मगढ़ के आयुष द्वितीय रहे। 71 केजी वर्ग में आज़मगढ़ के अंकित प्रथम तथा टीडी कॉलेज जौनपुर के विनोद भारद्वाज द्वितीय रहे। 75 केजी वर्ग में आज़मगढ़ के पुष्कर प्रथम तथा गाजीपुर के शिवम द्वितीय रही। 80 केजी वर्ग में ध्रुव कुमार बिना लड़े प्रथम रहे। 92 केजी वर्ग में गाजीपुर के हिम्मत सिंह प्रथम तथा जयहिंद यादव द्वितीय रहे। 86 केजी वर्ग में टीडी कॉलेज जौनपुर के मनीष प्रथम तथा डीसीएसके मऊ के रोहित द्वितीय रहे।

कार्यक्रम के संयोजक अमरजीत ने सभी का स्वगात करते हुए सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। सीएचसी के डा. अतुल शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बॉक्सिंग के दौरान घायल खिलाड़ियों को फास्ट एड देने में लगे रहे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से
डा. युगांत उपाध्याय , डा. हरिलाल , डा. रणधीर , डा. शैलेंद्र पांडेय ,नवनीत उपाध्याय, राजीव मिश्रा , डा. विवेक यादव , संजय राय आयोजक डा. अमरजीत रहे। रामभवन यादव, राहुल त्रिपाठी, अतुल शर्मा, उद्देश्य पांडेय, विवेक चौहान आदि उपस्थित रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!