शाबाश ! रेल टिकटों का अवैध कारोबारी गोलू पकड़ा गया, लैपटॉप, अवैध टिकट, प्रिंटर व नगदी बरामद

गाजीपुर। औड़िहार रेलवे स्टेशन के विशेष रेलवे सुरक्षा दल और आरपीएफ की संयुक्त टीम की छापेमारी में गुरुवार की शाम रेल टिकटों का अवैध कारोबारी पुनीत उर्फ गोलू राय को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पुनीत भांवरकोल वीरपुर कस्बे का रहने वाला है। आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने शुक्रवार को उसे औड़िहार में पत्रकारों के समक्ष पेश किया।
उसके पास से नकद रुपये, लैपटाप, प्रिंटर और अवैध टिकट भी बरामद हुए। भांवरकोल थाना के वीरपुर कस्बा स्थित उसके विकास कम्युनिकेशन सहज जन सेवा केंद्र के संचालक पुनीत उर्फ गोलू राय की शिकायत आरपीएफ तक थी। गुरुवार की शाम टीम ने उसकी दुकान पर छापेमारी की। वह आइआरसीटीसी की पर्सनल यूजर आइडी से रेलवे के अवैध ई- टिकट बनाने में संलिप्त पाया गया। मौके से कुल १३ ई-टिकट बरामद हुए। इसकी कीमत लगभग २० हजार रुपये है। दुकान से एक लैपटाप, एक प्रिटर व एक की बोर्ड, एक माउस, एक मोबाइल व ३४ हजार ५५० रुपये नकद भी जब्त किए गए। आरोपित ने सामान्य टिकट ३०० और तत्काल टिकट को ५०० रुपये यात्रियों से अधिक लेकर बेचने की बात स्वीकार की है। निरीक्षक गाजीपुर सिटी उदय राज, निरीक्षक औड़िहार जंक्शन नरेश कुमार मीणा, रेलवे सुरक्षा विशेष बल के हेमंत कुमार मीणा, एएसआइ गुलाम वारिस आदि रहे। इसके पहले औड़िहार जंक्शन पर टिकट चेकिग के दौरान कुछ यात्रियों के टिकट और उनके कार्ड की मिलान को लेकर आशंका हुई थी। पूछताछ में उन्होंने जहां से टिकट लिए थे। वहां का पूरा ब्योरा दे दिया। इसके बाद से आरपीएफ टीम की इस पर नजर बनी हुई थी। इस तरह के और कारोबारियों पर भी टीम की नजर है। माना जा रहा है कि इस तरह के कारोबार में संलिप्त कुछ और लोग जल्द ही सलाखों में होंगे। अब तक कई लोग इस तरह के टिकट के अवैध कारोबार में पकड़े जा चुके हैं।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!