हद हो गई! पंचायत भवन निर्माण में अनियमितता, डीएम को पाती…

बलिया। विकास खंड बेलहरी के ग्रामसभा कृपालपुर में बनाए जा रहे पंचायत भवन में भारी अनियमितता व मानक की अनदेखी का आरोप लगाया गया है। आम जनता के लिए बनाए जा रहे पंचायत भवन में गड़बड़ी की शिकायत ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी अदिति सिंह से लगायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक से की है। बावजूद अधिकारियों ने अभी तक मामले को संज्ञान नहीं लिया और न ही निर्माण कार्य रुकवाना उचित समझा। यह एक माह से निरंतर चल रहा है।
कृपालपुर ग्राम प्रधान रामकुमार ने 27 जुलाई को जिलाधिकारी के यहां शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव में बन रहे पंचायत भवन मानक के अनुरुप नहीं है। इसमें घटिया सामग्री प्रयोग की जा रही है। निर्माण में सरिया व सिमेंट कम लगाया जा रहा है, जो कभी भी धराशायी हो सकता है। पत्र में कहा गया है कि मेरे द्वारा कई बार खंड विकास अधिकारी से गुहार लगाई गई, लेकिन न कार्य रुका, न ही निर्माण में कोई सुधार हुआ। पत्र में यह भी बताया गया है कि 27 जून को मुख्यमंत्री पोर्टल व जिला पंचायत राज अधिकारी को भी शिकायती पत्र दिया गया है। एक जुलाई को डीपीआरओ को पत्र दिया गया, लेकिन कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ। ग्राम प्रधान ने मांग किया है कि सक्षम अधिकारी से जांच कराई जाए तथा जांच पूर्ण होने तक कार्य को रोका जाए। लेकिन अभी तक जिलाधिकारी ने इसे संज्ञान नहीं लिया है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!