नाव खींचते समय डूबने से युवक की मौत, मृतक की पत्नी ने लगाया चेयरमैन प्रतिनिधि पर आरोप

बलिया। रसड़ा कोतवाली अंतर्गत श्रीनाथ बाबा मठ सरोवर में डूबने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के भाई विनोद कुमार मोहल्ला संत रविदास नगर महावीर अखाड़ा वार्ड नंबर एक ने रसड़ा थाने में तहरीर देकर कहा कि मेरे भाई संजय कुमार को श्रीनाथ बाबा के मठ रसड़ा के सरोवर में चेयरमैन प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण सोनी द्वारा चार दिनों से नाव का कार्य कराया जा रहा था और उसमें प्रार्थी का भाई भी कार्य कर रहा था। सोमवार को चेयरमैन प्रतिनिधि द्वारा सुबह हमारे भाई संजय को खूब शराब पिलाया और नशे की हालत में नाव खींचवाया, उसी दौरान संजय का पैर फिसल गया जिससे वह सरोवर के गहरे पानी में चला गया‌। गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया।

जब जानकारी हुई तो अपने भाई संजय को तालाब से निकलवा कर आनन-फानन में रसड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विनोद कुमार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और कहा कि मेरे भाई संजय की मौत के जिम्मेवार कार्यवाहक चेयरमैन प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण सोनी हैं‌। जबकि मृतक की पत्नी ने वशिष्ठ नारायण सोनी और गुप्ता डिस्को सजावट के मालिक को अपने पति के मौत का जिम्मेदार बता रही है। ऐसे में अब देखना यह है कि क्या पुलिस प्रशासन इस मौत के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करती है, या मामले की लीपापोती करती है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!