ऑल इंडिया फुटबाल उड़ीसा व सिवान ने जीते मुकाबले

बलिया/नरहीं। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान नरहीं में आयोजित अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन उड़ीसा व सिवान ने अत्यंत रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। शनिवार को पहला मुकाबला चांदनी क्लब कोलकात्ता व सीएजी दिल्ली व दूसरा मुकाबला सीआरपीएफ जालंधर व उड़ीसा के मध्य होगा।
शुक्रवार को पहला मैच बालाघाट व सिवान के मध्य खेला गया। मैच में प्रयागराज वाॅलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कड़े संघर्ष के बावजूद निर्धारित समय में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। नतीजतन मुकाबला टाईब्रेकर में जा पहुंचा, जहां सिवान ने 4-2 से बाजी मार ली।

दूसरे मुकाबले में विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश एवं जिला प्रचारक सत्येंद्र ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इस बीच स्वागताध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने पुष्पगुच्छ से अतिथि द्वय का स्वागत किया। पहले हाॅफ के 42वें मिनट में जे ओरम के गोल की बदौलत उड़ीसा ने बढ़त बना ली। मैच के 67वें मिनट में चेन्नई के एच अमीरुद्दीन ने गोल कर मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया। मैच का निर्णायक गोल 84वें मिनट में उड़ीसा के पी टिग्गा ने किया। मुकाबले में उड़ीसा 2-1 से विजयी रही।
मैच के निर्णायक की भूमिका नृपेन हल्डर, प्रसून मंडल, मो इसमाइल, अब्दुल हनीफ ने निभाई, संचालन नीरज राय ने किया। क्रीड़ाधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा, अजीत कुमार राय, उपक्रीड़ाधिकारी अजय प्रताप साहू, मुकेश सबरवाल, पवन कुमार राय, अरविंद कुमार सिंह, रामनारायण पासवान, विनय राय, अजय राय, अनूप राय, अमल कुंवर, शिवम राय आदि उपस्थित रहे। डॉ अतुल सिन्हा ने अभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!