बीजेपी उम्मीदवार दयाशंकर सिंह ने की बलिया के विकास के लिए दस करोड़ की मांग..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा
बलिया। छठे चरण का मतदान खत्म होते ही बलिया के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 10 हजार करोड़ रुपये की मांग की गई है। बलिया में विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद यह पहल भाजपा उम्मीदवाऱ दयाशंकर सिंह ने की है।
कहा कि अब अयोध्या में राम मंदिर और वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर के निर्माण के बाद जनपद में भृगु बाबा का भव्य मंदिर बनेगा।
उन्होंने सपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री नारद राय द्वारा बाहरी कहे जाने का खंडन करते हुए कहा कि मेरी मां यहीं की रहने वाली हैं और मेरा बचपन यहीं गुजरा है, तो मैं बाहरी हो गया। लेकिन मुझपर आरोप मढ़ने वाले नारद राय जी बताएं की वह कहां के रहने वाले हैं ?
दयाशंकर सिंह ने कहा कि हम सभी के जीवन में सबसे बड़ा रोल माँ का होता है। मैं यहीं पैदा हुआ और बचपन की शिक्षा-दीक्षा भी यहीं से आरंभ हुई। जनपद के कण-कण में मेरी आत्मा बस्ती है। जन-जन से अपनापन है, तो मैं बाहरी कैसे हो सकता।
कहा कि इस बार बलिया विधानसभा चुनाव में एक तरफा चुनाव हुआ है। लोगों ने जाति और मजहब से ऊपर उठकर मतदान किया है। यही कारण है कि आज विकास के नाम पर सभी साथ खड़े हैं। कहा कि बलिया नगर के सपा उम्मीदवार नारद राय पहले ही अपनी हार मान चुके हैं। अब वह बौखलाहट में अनाप-शनाप बक रहे हैं। इस बार जनपद की सभी सीटों पर कमल खिलेगा और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!