हाई कोर्ट का जज बनकर की ठगी, शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देश पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्त तौसीफुल हक द्वारा जनपद में नियुक्त निरीक्षक रहमतुल्लाह खाँ के मो0नं0 पर पिछले कुछ दिनों से अपने दूरभाष से 1, 30, 000/ रुपये की मांग की जा रही थी। निरीक्षक रहमतुल्लाह खाँ की शिकायत उच्चाधिकारियों को फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायाधीश के नाम से फर्जी शिकायत की गई। ई-मेल निरीक्षक रहमतुल्लाह खाँ के विरूद्ध इसी बात की धमकी देकर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से संबन्धित है। अभियुक्त तौसीफुल हक द्वारा 1,30,000/-रू0 मामले के निस्तारण के लिए बार- बार मांगा जा रहा था। जिस पर निरीक्षक रहमतुल्लाह खाँ द्वारा उच्चाधिकारियों से वार्ता कर स्वाट /सर्विलांस टीम प्रभारी से वार्ता के बाद अभियुक्त पैसे लेने के लिए लंका बस स्टैंड गाजीपुर आया। उसके द्वारा बताए गए स्थान लंका बस स्टैंड के पास पहुंचा। वहां कार नंबर यूपी 32- एचक्यू-3830 के पास पहुंचकर निरीक्षक रहमतुल्लाह खाँ उससे वार्ता करने लगे। इसी बीच स्वाट टीम द्वारा घेराबंदी की गई, पुलिस की घेराबंदी देख वह भागना चाहा, लेकिन लंका स्टेशन रोड तिराहे के पास अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त की जामा तलाशी से घटना में प्रयुक्त दोनों मोबाइल फोन मय सिम बरामद किया गया। अभियुक्त के पास से बरामद फोन से ही निरीक्षक रहमतुल्लाह खाँ को फोन किया जा रहा था। जिनका नंबर अभियुक्त के मोबाइल के काल लाग में मौजूद है। इसके संदर्भ में थाना कोतवाली गाजीपुर द्वारा मु0अ0सं0 610/2021 धारा 420/384/467/468/471/170 IPC व 66डीआईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की जामा तलाशी से घटना में प्रयुक्त दोनों मोबाइल फोन मय सिम बरामद किया गया ।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!