मुख्यमंत्री देंगे आजमगढ़ को जीत का तोहफा..

लोकसभा चुनाव के लिए अभी से जमीन तैयार करने में जुटी भाजपा
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ से मिली बड़ी जीत के बाद पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ जिले में पहुंचेंगे। आजमगढ़ मंडल को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बड़ी योजनाओं की सौगात देंगे।
इस संसदीय सीट पर बीजेपी को मिली जीत से सबसे बड़ी खुशी इस बात की है कि सपा के गढ़ में भाजपा ने विजय तिरंगा लहराया है‌। बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में भी जीत को बरकरार रखना चाहती है। अपनी राजनीतिक पकड़ और मजबूत करने के लिए ही सीएम योगी ने विकास का पिटारा खोलना जरूरी समझा है। इस सीट पर अब सपा की वापसी एक बड़ी चुनौती है। देखना है कि सपा अपने दुर्ग में वापसी के लिए क्या नया कर पाती है ?जिले की जनता को रिटर्न गिफ्ट के रूप में सीएम 141 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। साथ ही 50 योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास भी उन्हीं के हाथों होगा।लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ की जीत के बाद सीएम योगी का यह पहला दौरा है। ऐसे में जिले की जनता को बड़ी उम्मीदें हैं, क्योंकि चुनाव के दौरान सीएम योगी ने विकास की सौगात से नवाजे जाने का वादा किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आईटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करने के साथ-साथ आजमगढ़ उपचुनाव में मिली जीत के लिए जनता को धन्यवाद देंगे। पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण- पत्र भी वितरित करेंगे।मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ संगीत के सबसे पुराने घराने हरिहरपुर जाएंगे, जहां पर शास्त्री गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा शास्त्री संगीत से जुड़े लोगों से संवाद करेंगे। साथ ही संगीत के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि हरिहरपुर संगीत घराने को एक नई पहचान मिलेगी। इसके बाद सीएम योगी जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आजमगढ़, मऊ और बलिया के अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे।साथ ही इन दिनों सरयू एवं गंगा नदी में बाढ़, कटान, बचाव एवं सुरक्षा व्यवस्था पर भी गहन चर्चा होगी।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!