गाजीपुर में बैंक मित्र को जख्मी कर पौने दो लाख की लूट

गाजीपुर। अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे बैंक मित्र की बाइक सवार लुटेरों ने हमला कर उनके पास से पैने दो लाख रुपये लूट लिए। घटना गहमर थाने के बसुका गांव के पास की है। हमले में जख्मी बैंक में तो को नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उधर लूट की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वारदात के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला। जबकि पीड़ित बैंक मित्र ने लूट की तहरीर पुलिस को दे दी है।बता दें कि गहमर थाने के बसुका गांव के पास बुधवार की देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बट से मारकर बैंक मित्र से करीब पौने दो लाख की लूट कर फरार हो गये। घटना के बाद पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बसुका गांव निवासी अविनाश चौरसिया यूनियन बैंक करहिया शाखा में बैंक मित्र कार्य करता हैं। रोज की भांति वह भदौरा बस स्टैंड स्थित दुकान बंद कर घर जा रहा था।बसुका प्राथमिक विद्यालय के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। इसके बाद दो बदमाशों ने तमंचे के बट से उसके ऊपर हमला कर दिया। जिससे वह घायल होकर गिर पड़़ा। बदमाशों ने रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उसने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बैंक में करीब एक लाख 75,000 रुपए नगद थे। इसके अलावा एक मोबाइल, पीओएस मशीन, तीन एटीएम कार्ड, और चेक बुक के साथ दैनिक मेंटेन रजिस्टर था।घटना की जानकारी होते ही मौके पर गहमर कोतवाल पवन उपाध्याय वहां पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना करते हुए आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। और बदमाशों का जल्द से जल्द पता लगाने का आश्वासन दिया। इस संबंध में कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित का प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है। तहरीर मिलने के साथ ही उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!