बूथों पर तैनात की जाएंगी कलस्टर मोबाइल टीम

बलिया। मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह कमर कस चुका है। किस विधानसभा क्षेत्र के किन बूथों पर कलस्टर मोबाइल टीमें लगाई जानी हैं, इसका खाका पुलिस विभाग द्वारा तैयार कर लिया गया है। योजना है कि इस बार नौ फ्लाइंग स्क्वायड व नौ स्टेटिक सर्विलांस टीम की तैनाती की जाए। यानी एक विधानसभा क्षेत्र में 18 मोबाइल टीमें भ्रमण करेंगी। हर टीम में एक मजिस्ट्रेट, एक उपनिरीक्षक, चार आरक्षी को शामिल किया गया है। आसपास के मतदान केंद्रों का कलस्टर बनाकर उनकी मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी। योजना ऐसी बनाई गई है ताकि किसी भी सूचना पर 10 मिनट के भीतर कोई न कोई टीम मौके पर जरूर पहुंच जाए। अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी का कहना है कि व्यवस्था की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। जमीनी स्तर से रिपोर्ट ली जा रही है। आवश्यकता के मुताबिक पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि स्थल हैं। शांतिपूर्ण में निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराया जा सके।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!