बूथों पर हेल्प डेस्क आशा कार्यकर्ताओं के हवाले

बलिया। कोरोना के खतरे के बीच सातों विधानसभा क्षेत्रों में तीन मार्च को मतदान होगा। कोरोना का प्रसार रोकने के के लिए सभी मतदान केंद्रों पर हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। इस हेल्प डेस्क की जिम्मेदारी आशा व आशा संगिनी के अलावा एएनएम और पैरा मेडिकल स्टाफ को सौंपी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी लिस्ट बनाई जा रही है। आयोग के निर्देश पर इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज पांडेय ने दी हैं। हेल्प डेस्क की जिम्मेदारी आशा व आशा संगिनी, एएनएम और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे। डेस्क पर गलव्स, मॉस्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर अनिवार्य रूप से मौजूद रहेगा। मतदान के लिए मतदाताओं को मॉस्क लगाना अनिवार्य होगा। यदि मतदान करने आए मतदाता का तापमान अधिक होने पर उसे लाइन से अलग कर दिया जाएगा। ऐसे में मतदाताओं को अंत में वोट डालने का मौका दिया जाएगा।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!