जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का समापन*

बलिया। गड़वार विकास खंड के डवाकरा हाल परिसर में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जल जीवन मिशन स्वजन फाउंडेशन के माध्यम से पांच महिलाओं की समूहों का जल गुणवत्ता जांच पर क्षमता संवर्धन का एफटीके के दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को हुआ।प्रशिक्षण शिविर में समूह की महिलाओं व गांव की सामान्य महिलाओं को जल की गुणवत्ता की जांच का द्वितीय दिवस का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान 140 महिलाओं को बैग भी वितरित किया गया। साथ ही जल जांच के माध्यम से घर- घर पानी की टोंटी तथा शौचालय के उपयोग को प्रेरित करने के प्रति बताया गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत राजकमल, डीपीएमु से बाबर अली, स्वजन फाउंडेशन के जिला कोऑर्डिनेटर हरिओम सिंह राजपूत, टीम ट्रेनर पुष्पेंद्र सिंह, सुपरवाइजर प्रवीण कुमार, श्री कपूर, श्याम सागर, अनुज, गुड्डू आदि लोग उपस्थित रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!