दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी व सीएमओ को लगाई फटकार

यूडीआईडी कार्ड जारी करने में पाई लापरवाही, शीघ्र सुधार लाने की दी चेतावनी

बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने सोमवार को जिला दिव्यांगता समिति व लोकल लेवल कमेटी की बैठक विकास भवन सभागार में की। उन्होंने विभागीय कार्यों के प्रति लाारवााही बरतने पर दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम को सुधार लाने की चेतावनी दी। कहा कि शीघ्र योजनाओं की प्रगति में सुधार लाएं, अन्यथा शासन स्तर पर पत्र भेज कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाएगी। दिव्यांगों को यूडीआई कार्ड जारी करने की प्रगति खराब मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ डॉ जयंत कुमार पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए रिजेक्ट आवेदनों का कारण सम्बन्धी स्पष्टीकरण तलब किया। दिव्यांग जन पुनर्वास केंद्र शीघ्र क्रियाशील कराने का भी निर्देश दिया गया। रेडक्रास सोसाइटी को भी लोकर स्तर पर क्रियाशील रहने की बात कही। जिलाधिकारी ने प्रत्येक दिव्यांग को जारी होने वाले यूडीआईडी कार्ड से सम्बन्धित कार्यवाही की समीक्षा की तो पाया कि अधिकांश आवेदन रिजेक्ट कर दिये गये हैं। इस पर वे बेहद नाराज हुए और सीएमओ से रिजेक्ट करने का कारण पूछा। सीएमओ भी इसका सही सटीक जवाब नहीं दे पाये। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किन परिस्थितियों में आवेदन रिजेक्ट हुए, इसका कारण सहित स्पष्टीकरण दें। साथ ही शत प्रतिशत दिव्यांगों का यूडीआईडी कार्ड तेजी से बनवाया जाए, इसके प्रति दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी व सीएमओ को गंभीर हो जाने की चेतावनी दी। कहा कि कैम्प लगाएं तो वहां की पूरी व्यवस्था सुदृढ़ रखें। सम्पूर्ण समाधान दिवस आदि के दिन भी तहसील पर कैंप लगवाकर यूडीआईडी कार्ड बनवाएं। बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, सीएमओ डॉ जयंत कुमार, डीपीओ केएम पाण्डेय, वरिष्ठ लिपिक सुशील तिवारी सहित अन्य अधिकारी थे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!