बाप- बेटे की मौत से परिवार में दु:खों का पहाड़ टूटा..

गाजीपुर। एक हंसते-खेलते परिवार पर अचानक दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। बाप और बेटे की एक साथ मौत हो गई। दोनों विद्युत करंट की चपेट में आ गए। घर के दरवाजे से अब दो अर्थी एक साथ उठेगी। घटना से जहां घर में मातम पसरा हुआ है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
भांवरकोल थाने के माढूपुर गांव में सोमवार को तड़के विद्युत करेंट की जद में आने से बाप व बेटे की मौत हो गई। बता दें कि माढूपुर निवासी सतीश नारायण मालवीय (62) प्रतिदिन की भांति सोमवार को भोर में स्नान कर रेगनी पर कपड़ा डालने गए। तभी लोहे की तार की रेंगनी, जो घर में लोहे की कील में बांधी हुई थी। उसी खूंटी में विद्युत का तार भी बांधा हुआ था । दोनों एक ही कील में बंधे थे। इस कारण रेंगनी में विद्युत प्रवाह हो गया। उसी पर कपड़े को डालते समय विद्युत करेंट की चपेट में आ गए और सतीश नारायण मालवीय जमीन पर गिर पड़े और चिल्लाने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी पत्नी सुंदर कली आई, तो पति को जमीन पर गिरे देखकर अपने इकलौते पुत्र अंकित (22) को जगाई। वह भागकर वहां पहुंचा और पिता को उठाने लगा। वह भी विद्युत करंट की जद में आ गया। घटना की जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से पिता और पुत्र को मोहम्मदाबाद ट्रामा सेंटर में भेजा, जहां डाक्टरों ने पिता और पुत्र को मृत घोषित कर दिया। बाद में पंचनामा के बाद परिवार शव लेकर घर चले गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पिता और पुत्र की मौत बिजली का करेंट लगने से हुई है। दोनों के शव को कब्जे में ले लिया गया है

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!