राजीकीय आईटीआई गौरा गोरखा परिसर में रोजगार मेले का आयोजन

120 अभ्यर्थियों ने मेले में किया प्रतिभाग, 56 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड के लिए चयन
गाजीपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में विधान सभा सैदपुर अन्तर्गत शुक्रवार को राजीकीय आईटीआई गौरा गोरखा सैदपुर के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी कम्पनियॉं क्वीस क्राप लि0 बैंगलुरू से ऐमाजॉन तथा टाटा ग्रुप, टीम लीज सर्विसेज, ब्राइट फ्यूचर ऑरगेनिक हर्बल एंड आयुर्वेदिक प्रा0लि0 एवं वीएसडी टायर एंड ट्यूब रिपेयर गाजीपुर द्वारा सेल्स मैनेजर, फील्ड आफीसर, टेक्नीशियन, हेल्पर आदि पदों पर चयन किया गया।
बता दें कि मेले में लगभग 120 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 56 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड के लिए चयन किया गया। भारत के कार्यबल को कुशल बनाकर अंतर्राष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने के लिए भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेन्टर (SIIC ), वाराणसी द्वारा उक्त परिसर में प्री-काउंसिलिंग की गई। जिसमें दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब देेशों में इलेक्ट्रिशियन, फीटर, हेेेेल्पर, क्लीनर, माली, एसी टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स के लिए प्री-काउंसलिंग में लगभग 84 अभ्यर्थियों का SIIC  वाराणसी टीम द्वारा काउंसलिंग की गई। जिसमें से 15 अभ्यर्थी विदेशों में रोजगार पाने के लिए योग्य पाए गए। जिसमें से छह अभ्यर्थी पासपोर्टधारी हैं। इन सभी योग्य अभ्यर्थियों को अन्तिम चयन हके लिए SIIC वाराणसी सेन्टर पर कॉल किया जाएगा।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!