NEET सॉल्वर गैंग के नौ सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

.

.

.

.
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ए सतीश गणेश ने दिए कार्रवाई के निर्देश

वाराणसी। NEET परीक्षा में बीते 12 सितंबर को क्राइम ब्रांच वाराणसी एवं सारनाथ थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय सॉल्वर गायन को गिरफ्तार किया था। इनके विरुद्ध सारनाथ थाने में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। विवेचना के दौरान प्रकाश में आए गैंग के सरगना एवं अन्य सक्रिय सदस्यों डॉ. ओसामा शाहिद, नीलेश उर्फ पीके, विकास कुमार महतो, कन्हैया लाल सिंह, क्रांति कौशल, ओमप्रकाश सिंह, राजू कुमार, डॉक्टर अफरोज एवं मुंतजिर समेत अन्य अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों का एक गैंग है, जो त्रिपुरा, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली आदि प्रांतों में फैला है। इस अंतरराज्यीय गैंग के सदस्य एमबीबीएस में एडमिशन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में असली अभ्यर्थियों के स्थान पर सॉल्वरों को बैठाकर परीक्षा पास कराते हैं। साथ ही बदले में उनके अभिभावकों से 40 से 50 लाख रुपए की धनराशि वसूलते हैं।
उपरोक्त सॉल्वर गैंग के सक्रिय सदस्यों पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए 25 मार्च 2022 को पुलिस आयुक्त वाराणसी के अनुमोदन पर थानाध्यक्ष सारनाथ द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 109/22 की धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जिला कारागार में निरूद्ध निम्न अभियुक्तगणों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
.

.

.

.

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!