सॉल्वर गैंग के सदस्यों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी

.

.

.

.

.
वाराणसी। NEET सॉल्वर गैंग के सभी सदस्य जिला कारागार वाराणसी में न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध हैं। अभियुक्तगणों को गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत मुकदमे में रिमांड पर लिया जाएगा। इनकी चल व अचल संपत्तियों का विवरण एकत्र किया जा रहा है। शीघ्र ही इनकी अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत सीज किया जाएगा।

गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किए गए सॉल्वर गैंग के सदस्यों में मुख्य रूप से..
-ओशामा शाहिद पुत्र स्व. मक़बूल अहमद निवासी शेखवाड़ा थाना मोहम्मदाबाद गोहना जिला मऊ के साथ ही नीलेश कुमार उर्फ पीके पुत्र कमलवंश नारायण सिंह निवासी पाटलिपुत्र टेलीफोन एक्सचेंज के पास पी एंड एम माल के बगल में सरदार पटेल कॉलोनी थाना दीघा पटना (बिहार), विकास कुमार महतो पुत्र स्व. उपेंद्र महतो निवासी ग्राम पोस्ट बेला सिमरी थाना खगड़िया जनपद खगड़िया (बिहार), कन्हैया लाल सिंह पुत्र स्व. राम सागर सिंह निवासी डी-एक सद्भावना अपार्टमेंट विवेकानंद पुरम थाना चितईपुर वाराणसी मूल पता ग्राम बरैठा थाना चुनार जनपद वाराणसी, क्रांति कौशल पुत्र शिवशंकर प्रसाद निवासी ग्राम नरहरपुर पोस्ट मवइया थाना बबुरी जनपद चंदौली व हालपता राजेश पाल के मकान में किराए पर सुसवाहि थाना चितईपुर वाराणसी, ओम प्रकाश सिंह पुत्र स्व. सोमई प्रसाद निवासी ग्राम पोस्ट गायघाट थाना छपिया जनपद गोंडा तथा हालपता E -6/534 आम्रपाली योजना हरदोई रोड थाना काकोरी जनपद लखनऊ, राजू कुमार पुत्र ललन प्रसाद शाहू निवासी चंदोला थाना काकू जिला जहानाबाद बिहार, डॉ. अफ़रोज़ पुत्र सलाउद्दीन, निवासी नई बाज़ार पूर्वा तुलसीपुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर तथा हालपता गुडलक स्क्वायर अपार्टमेंट फ्लैट नम्बर 305 केसरबाग लखनऊ और
मुन्तजिर पुत्र अब्दुल मतीन, निवासी सरैया थाना मुबारकपुर आज़मगढ़ के नाम शामिल हैं।
.

.

.

.

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!