गैंगस्टर एक्ट व दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

गाज़ीपुर। बरेसर थाना क्षेत्र के मुअ सं0 132/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट गाजीपुर से संबंधित 10000 रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा चलाए गए वांछित एवं अपराधी तत्वों की गिरफ्तारी एवं वांछित/संदिग्ध वाहन की बरामदगी के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल निर्देश में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी अपने हमराहियों के साथ चक्रमण कर

रहे थे, तभी मुखबीर की सूचना पर थाना बरेसर के गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमे से सम्बन्धित व 10000 रुपये का ईनामिया अभियुक्त राजकुमार वनवासी उर्फ टुन्नू यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित शराब भट्ठी के सामने होटल पर बैठा जो यूसुफपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर कही भागने के फिराक मे है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है हमराही

कर्मचारी को मकसद से अवगत कराते हुए मुखबीर को साथ लेकर मौके से प्रस्थान कर रेलवे स्टेशन के सामने हाटा की तरफ जाने वाली रोड की तरफ पहुँचा कि सामने से आता हुआ एक आदमी दिखायी दिया जिसे मुखबीर खास ने इशारा कर के बताया कि साहब जो व्यक्ति आ रहा है वही राजकुमार बनवासी है, इशारा करके मुखबीर खास पीछे मुड़कर चला गया कि

पुलिस वाले पैदल अभियुक्त के पास पहुँचकर एक बारगी दबिश देकर घेरघारकर अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस हिरासत मे लिया गया तथा पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम व पता राजकुमार वनवासी उर्फ टुन्नू पुत्र स्व0 रामचीज निवासीगण बाराचवर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 46 वर्ष बताया तथा पकड़े गये व्यक्ति को उसके अपराध से अवगत करात हुए दिनांक 29.12.2022 समय करीब 21.40 बजे वाजाप्ता बाकायदा कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
राजकुमार वनवासी उर्फ टुन्नू पुत्र स्व0 रामचीज निवासीगण बाराचवर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 46 वर्ष (श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा 10000 रुपये से इनामिया घोषित)।
….
आपराधिक इतिहास 1.मु0अ0सं0 38/2022 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना बरेसर जनपद गाजीपुर
2.मु0अ0सं0 40/2022 धारा 379/411 थाना बरेसर गाजीपुर।
3.मु0अ0सं0 132/2022 प्रेस नोट जनपद गाजीपुर।
आज दिनांक 29.12.2022 को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधिएयो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सैदपुर व प्रभारी निरीक्षक की देखरेख में उ0नि0 हैदर अली मंसूरी ने पुलिस बल के द्वारा मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र ज्ञानचन्द्र राम निवासी ग्राम सइचना थाना नन्दगंज जनपद के पास से पहने पैंट की

बायी पाकेट से एक तमंचा और पहने पैंट की दाहिनी जेब से एक कारतूस बहदग्राम चितौरा थाना सैदपुर के पास में गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाने पर मुअसं 0383/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

……
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
-अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र ज्ञानचन्द्र राम निवासी ग्राम सइचना थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर।
अपराधिक इतिहासः
1. मु0अ0सं0 0383/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सैदपुर गाजीपुर।
 ….
गिरफ्तारी का विवरण
-गिरफ्तारी का समय- 19.20 बजे। गिरफ्तारी का समय- 29.12.2022।
 ….
गिरफ्तारी का स्थान-
संजय वन थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 हैदर अली मंसूरी
का0 बच्चेलाल यादव
का0 रोहित कुमार
का0 अभिषेक शुक्ला
थाना सैदपुर गाजीपुर।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!