वेद प्रीमियर लीग में सैदपुर तहसील ने क्रिकेट प्रतियोगिता में मारी बाज़ी

राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सैदपुर व सदर तहसील के बीच खेला गया क्रिकेट मैच
गाजीपुर। सैदपुर क्षेत्र के बासुपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में गुरुवार की देर शाम तक चले क्रिकेट प्रतियोगिता में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला । प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय ने वेद प्रीमियर लीग नामक अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें तहसील सैदपुर और तहसील सदर के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता खेली गईं। प्रतियोगिता में वेद इंटरनेशनल स्कूल के खेल विभाग द्वारा एक अलग नियम का पालन किया जाना सुनिश्चित था।

प्रतियोगिता दस -दस ओवरों का खेला गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ी भी कोई प्रोफेशनल बल्लेबाज व गेंदबाज नहीं, बल्कि सदर व सैदपुर तहसील में कार्यरत तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो व लेखपाल संघ के पदाधिकारीगणों से सजी राजस्व विभाग के कर्मचारी थे। जिन्होंने इस अनोखे क्रिकेट प्रतियोगिता का जमकर लुफ्त उठाया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने टॉस कराकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही दोनों ही टीमों में कभी जीत का पलड़ा सैदपुर तहसील के पाले में, तो कभी तहसील सदर के पाले में झुक रहा था। लेकिन अन्तोगत्वा तहसील सैदपुर ने मैच सात विकेट से जीत कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता व उपविजेता टीमों को समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित कीं। तहसीलदार सैदपुर नीलम उपाध्याय ने सभी खिलाड़ियों को स्वर्ण व रजत पदक देकर कर सम्मानित किया। मैच में बेस्ट बैट्समैन व मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड सैदपुर के कप्तान नायब तहसीलदार आशीष सिंह को मिला। बेस्ट बॉलर सैदपुर के मुकेश यादव व बेस्ट फील्डर का अवार्ड सदर के अखिलेश कुमार को प्राप्त हुआ।


इस मौके पर वेद इंटरेंशनल स्कूल के चेयरमैन अनिल कुमार श्रीवास्तत्व, गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक अमित कुमार सिंह, सैदपुर नगर के चेयरमैन शशि शोनकर, उप प्रधानाचार्य रितेश मिश्रा, तहसीलदार सदर अभिषेक कुमार, नायब तहसीलदार सैदपुर आशीष सिंह ,नायब तहसीलदार सदर राहुल सिंह व अजय वर्मा , नायब तहसीलदार जमानियां अवनीश कुमार, तहसील सैदपुर लेखपाल संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, तहसील सदर लेखपाल संघ के अध्यक्ष मुकुंद राय उपस्थित थे। अंत में प्रतियोगिता के संयोजक व वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने सबका आभार प्रगट किया ।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!