मेजबान नरहीं की टीम ने 2-0 भोजपुर को हराकर खिताब जीता




बलिया। युवक संघ नरहीं द्वारा आयोजित ‘जय बाबू राय बाबा फुटबॉल प्रतियोगिता’ का फाइनल मैच भोजपुर बिहार व युवक संघ नरहीं के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में नरहीं ने भोजपुर को 2-0 से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया। नरहीं गांव के खेल मैदान पर चल रहे फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव के प्रबंध निदेशक तुषार नन्द ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ कराया। कृष्णा शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट नरहीं के एनसीसी कैडेटों द्वारा खेल मैदान पर टेबल ड्रिल और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

इस दौरान भारत माता के जयकारों से खेल मैदान गूंज उठा। मंगलवार को खेले गए फाइनल मैच में के एफसी भोजपुर बिहार व युवक संघ नरहीं के बीच खेला गया मैच शुरू होने के 21वें मिनट में नरहीं के खिलाड़ी हिमांशु राय गोल करने में सफल रहे। दूसरा गोल नरहीं के खिलाड़ी नीतीश श्याम ने 41वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई, जो अंत तक कायम रहा। इस प्रकार नरहीं की टीम 2-0 से विजयी रही। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नरहीं के नीतीश श्याम और मैन ऑफ द सीरीज भी नरहीं के हिमांशु राय व वेस्ट गोलकीपर सौरभ समीर राय को दिया गया।

इस दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित फुटबॉल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे। निर्णायक की भूमिका अमल कुंवर, राजू कुमार, चंद्रकांत राय एवं अंकित कुमार ने निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा शिक्षा निकेतन के प्रबंधक रविकांत उपाध्याय ने किया। संचालन अनूप राय चन्दन, पियूष राय ने किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान राम नारायण पासवान, सुरेंद्रनाथ राय दरोगा, शशिभूषण ठाकुर, सुभाष चन्द्र राय,अम्बुज राय, मनीष राय, जितेंद्रनाथ राय, रजनीश, बब्बन राय,अमरदेव राय, सुंदरम राय, सौरभ, समीर राय, अविनाश राय अंकित, अग्निवेश, शिवम्, मोहित आदि लोग उपस्थित रहे।


Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!