वन महोत्सव 2022 के तहत अमर शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवां में लगाए गए सैकड़ों पौधे

पौधरोपण का शुभारंभ मंगल पांडेय के प्रपौत्र रघुनाथ पांडेय ने किया
बलिया। अमर शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवां में शनिवार के दिन स्मारक पार्क में वन विभाग द्वारा वन महोत्सव 2022 का शुभारंभ एक भव्य कार्यक्रम में पौधरोपण करके किया गया। वन महोत्सव के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मंगल पांडेय के प्रपौत्र रघुनाथ पांडेय ने कहा कि अपने पूर्वजों की कुर्बानी पर हम लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। जिन्होंने भारत माता की आजादी के लिए अपना बलिदान कर दिया। कहा कि वन विभाग ने बृहद बृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद की धरती से किया जो शत-प्रतिशत सफल होगा।

कार्यक्रम का आयोजक डीएफओ श्रद्धा यादव ने किया। वन महोत्सव 2022 में पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगने हैं। जिसमें जनपद का लक्ष्य 44 लाख है। जिससे पूरे जनपद को हरा भरा करना है। कहा कि जहां भी पौधे लगे उसकी देखभाल की नैतिक जिम्मेदारी हम समाज के लोगों की है। इसकी रक्षा हमें अपने पुत्र की भांति करनी होगी। तभी जाकर हम आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा और स्वच्छ पर्यावरण दें पायेंगे। कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय के बच्चे सहित शिक्षकों की उपस्थिति में डीएफओ श्रद्धा यादव ने अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से स्मारक परिसर में कई जगह विभिन्न प्रजाति के कई पौधे लगाए। कार्यक्रम में ज्ञान पीठिका स्कूल जीराबस्ती के बच्चों में मंगल पाण्डेय की जीवनी तथा पौधों के महत्व पर नाटक प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

इस मौके पर मुख्य रूप से वन विभाग के एसडीओ नम्रता पांडे रेंजर राजू प्रसाद, विनोद कुमार तिवारी, राजू यादव, रघुपति प्रसाद, सोनी यादव, प्रधान प्रतिनिधि भुनेश्वर पासवान, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक, स्मारक सोसाइटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, डॉ. रजनीकांत तिवारी, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. चंडी प्रसाद पांडे, लालू पाठक, हरिशंकर पाठक, अख्तर अली, राजकुमार पांडे, संतोष गुप्ता, पुष्पा यादव, धीरेंद्र शुक्ला, राजेंद्र प्रसाद, नितेश पाठक, दीपक पासवान, अरविंद सिंह, विद्यानंद खरवार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!