मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी पर क्षत्रिय समाज आक्रोशित

बलिया। बीते 19 अगस्त को सूबे के मुख्यमंत्री का आगमन जिला मुख्यालय पर हुआ था। आगमन के दिन ही नरहीं थाना क्षेत्र के कोट मझरिया निवासी एक युवक ने मुख्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपशब्दों का प्रयोग किया था। उक्त युवक द्वारा की गई अमर्यादित पोस्ट लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई थी।

मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी से क्षत्रिय समाज काफी आंदोलित दिखाई दिया और पूरे प्रकरण में अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच ने नरहीं थाने में लिखित तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मंच के मंडल प्रभारी बृजेश सिंह बिसेन ने बताया कि मामले में तहरीर दी गई है, पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है। अगर किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई, तो हम न्यायालय की शरण में जाएंगे। हमें मुख्यमंत्री का अपमान किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है। पूरे प्रकरण में थानाध्यक्ष नरहीं ने बताया की प्राप्त तहरीर के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!