खेत में मेढ़ बांध रहे मजदूर की हाईटेंशन तार गिरने से मौत

मजदूर की मौत से परिजनों में मातम, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
बलिया। खेत में मेढ़ बांध रहे मजदूर के शरीर पर हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मजदूर की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
नरहीं थाने के कोठियां सेंदुरिया गांव निवासी रामचन्द्र राजभर (50) पुत्र जगन्नाथ राजभर गांव के बाहर एक खेत में मेढ़ बांध रहा था। इसी बीच रविवार को खेत के ऊपर से गुजर रहा जर्जर हाईटेंशन तार अचानक टूट कर रामचंद्र के ऊपर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना गांव में पहुंची सैकड़ों ग्रामीण वहां पहुंच गए। सूचना पर पहुंची नरहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी मान्ती देवी, बेटे दीपक, बेटी रिंकू का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों का आरोप था कि जर्जर तारों को बदलने की शिकायत लंबे समय से की जा रही है। बावजूद अभी तक तारों को नहीं बदला जा सका है। ग्रामीणों ने पीड़ित मजदूर को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!