राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट की बैठक

जिला जज ने 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी लंबित मामलों को निपटाने का दिया निर्देश
बलिया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया विक़ार अहमद अंसारी की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 12 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत पर गहन चर्चा की गई।
बैठक को हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी एवं प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0) सर्वेश कुमार मिश्र ने भी संबोधित किया। दीवानी न्यायालय के एडीआर भवन में जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। जिसमें 12 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को व्यापक रूप से सफल बनाने पर गहन मंत्रणा हुई।

बैठक में 12 मार्च को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट संख्या- 03 /नोडल अधिकारी लोक अदालत एवं सर्वेश कुमार मिश्र सिविल जज (सी0डि0)/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को अपने न्यायालय में लम्बित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करें। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण के लिए चिन्हांकित किए गए वादों की सूची यथासंभव शीघ्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया को प्रेषित करें। बैठक में सुरेन्द्र प्रसाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती तपस्या त्रिपाठी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, राहूल आनन्द न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, अरूण कुमार गुप्ता सिविल जज (जू0डि0) पश्चिमी, सुमित गुप्ता सिविल जज (जू0डि0) प्रथम, धम्म कुमार सिद्धार्थ अपर सिविल जज (जू0डि0) तृतीय, प्रवीण कुमार प्रियदर्शी सिविल जज (जू0डि0) द्वितीय, धमेन्द्र कुमार भारती सिविल जज (जू0डि0) एफटीसी द्वितीय, शशी किरन सिविल जज (जू0डि0) एफटीसी प्रथम एवं अनिल कुमार मिश्रा विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!