अष्टभुजी कालोनी में स्वजातीय बंधुओं की बैठक, शोभायात्रा को लेकर चर्चा

भगवान चित्रगुप्त की अपमान करने वाली फिल्म थैंक गॉड का बहिष्कार करने की अपील

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में नौकापुरा और अष्टभुजी कालोनी में स्वजातीय बंधुओं से सम्पर्क कर 27 अक्टूबर को उर्दू बाजार से निकलने वाली भगवान श्री चित्रगुप्त की शोभायात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
कायस्थ बन्धुओं से भगवान श्री चित्रगुप्त जी का अपमान करने वाली फिल्म थैंक गॉड का बहिष्कार करने का भी आह्वान किया गया। उन्होंने सभी से दिनांक 20सितम्बर से 20अक्टूबर तक चलाये जा रहे नगरपालिका मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का संज्ञान लेकर अपने बीएलओ से सम्पर्क कर छूटे नामों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का भी आह्वान किया।
महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कायस्थ बन्धुओं को जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्री चित्रगुप्त जी की शोभायात्रा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चित्रगुप्त पूजनोत्सव के अवसर पर उर्दू बाजार स्थित अजय कुमार श्रीवास्तव के आवास से आरंभ होकर नवाबगंज,चित्तनाथ, टाउन हाल,लाल दरवाजा,मिश्रबाजार, महुवा बाग होते हुए ददरीघाट स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर पर जाकर समाप्त होगी। इस शोभायात्रा में भगवान श्री चित्रगुप्त जी की झांकी के साथ समाज के महापुरुष डॉ राजेन्द्र बाबू, डॉ सुभाष चन्द्र बोस, लाल बहादुर शास्त्री, स्वामी विवेकानंद, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डॉ सम्पूर्णानंद, महादेवी वर्मा आदि की झांकियां भी शामिल रहेंगी। उन्होंने सभी कायस्थ बन्धुओं से बड़ी संख्या में पूरे परिवार के साथ इस शोभायात्रा में शामिल होकर अपनी एकता और ताकत दिखाने का आह्वान किया।
इस सम्पर्क कार्यक्रम में मुख्य रूप से चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव गुलाब लाल श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र गौड़, डॉ सुधीर श्रीवास्तव, आशुतोष प्रियदर्शी, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, राजकिशोर लाल श्रीवास्तव, लल्लन लाल श्रीवास्तव आदि शामिल थे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!