सांसद ने किया अंतर्जनपदीय कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का उद्घाटन


.
.
.

.

.

सांसद ने किया अंतर्जनपदीय कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का उद्घाटन
बलिया।
गोपाल आईटीआई के तत्वधान में बुधवार को स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का किया गया। हनुमानगंज ब्लाक के देवकली ग्रामसभा स्थित ब्रह्म स्थान पर आयोजित अंतर्जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता के प्रथम चरण में अलग-अलग चार जनपदों की टीमों ने भाग लिया।

कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त तथा गडवार ब्लाक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह ने फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस बीच सबसे पहले गोरखपुर तथा गोंडा के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हुआ । जिसमें गोरखपुर ने 55 अंक पाकर जीत दर्ज की। दूसरा मैच आजमगढ़ व देवरिया के बीच खेला गया।

जिसमें आजमगढ़ ने देवरिया को 54 अंक पाकर पराजित कर अपना स्थान बना लिया। तीसरा मैच लखनऊ व महाराजगंज के बीच हुआ। जिसमें लखनऊ ने 36 अंक पाकर महाराजगंज को पराजित किया। चौथा मैच अयोध्या एवं कुशीनगर के बीच हुआ। अयोध्या 46 अंक पाकर विजयी घोषित रहा।
दर्शकों से खचाखच भरा ग्राउंड खिलाड़ियों के खेल उत्साह बढ़ाने के लिए तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा गूंजता रहा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रमुख उमाशंकर पाठक, मेजर दिनेश सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य महेंद्र विक्रम सिंह, राजा बाबू राय , श्रीमती भारती सिंह, डॉक्टर विश्वरंजन सिंह , अरविंद पांडे, रेफरी के रूप में अजीत सिंह, विनोद यादव, राजू राय आदि रहे।
.
.


Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!