पुलिस के हत्थे चढ़े मुन्ना भाई






बलिया। यूपी बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में नकल माफियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सहतवार पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने दूसरे के स्थान परीक्षा देते हुए एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा के दौरान सहतवार थाने के उप निरीक्षक कमला शंकर गिरी मय हमराह थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी बीच, चैनबाबा इंटर कालेज सहतवार के केन्द्र व्यवस्थापक मदन पांडेय द्वारा सूचना दिया गया कि परीक्षार्थी कृष्णा प्रसाद पुत्र मुन्ना गोंड के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी राजकुमार पुत्र लालवीर (निवासी : सारंगपुर, पोस्ट खरौनी, थाना बांसडीह) परीक्षा दे रहा है। सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक कमलाशंकर गिरी मय हमराह पहुंचे और राजकुमार पुत्र लालवीर को हिरासत में लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को धारा 419, 420, 120बी आईपीसी व 6/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 में पाबंद कर पुलिस ने न्यायालय रवाना कर दिया। पुलिस टीम में कां. रहबर हुसैन शामिल रहे।






Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!