नवरात्र : भोर से ही माता के दर्शन के लिए मंदिर की गलियां भक्तों से पटी रही




गाज़ीपुर। बुधवार को अष्टांग योग की अधिष्ठात्री महागौरी स्वरूप में श्रद्धालुओं ने मां चंडी धाम में दर्शन पूजन किया। मंदिर परिसर “सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते” मंत्र से गूंज उठा। भोर से ही माता के दर्शन के लिए मंदिर की ओर जाने वाली सभी गलियां भक्तों से पटी रही। आरती के बाद मंदिर का कपाट खुलते ही मां चंडी की एक झलक पाने के लिए भक्तों में होड़ मची रही। स्नान के पश्चात श्रद्धालु हांथों में माता के प्रसाद नारियल व चुनरी लिए मंदिर की ओर पहुंच रहे थे। सुबह होते-होते मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से पट गया। भारी भीड़ के बीच किसी ने गर्भगृह तो किसी ने झांकी से ही मां के भव्य स्वरुप का दर्शन किया।


दर्शन-पूजन के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गई थी। आज ही रामनवमी के अवसर पर उतर प्रदेश सरकार के निर्देश पर मां चंडी धाम परिसर में रामचरितमानस मानस पाठ का आयोजन किया गया। राहुल बाबा के मंत्रोच्चारण के साथ ही रामचरितमानस मानस पाठ का संगीतमय आयोजन प्रारम्भ हुआ। इस दौरान एसडीएम वीर वहादुर यादव, तहसीलदार जया सिंह नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी एसपी सिंह बहादुरगंज चौकी इंचार्ज आशुतोष शुक्ला, मां चंडी धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरीश निरंजन, हरिशंकर राय, सहित सैकड़ों श्रध्दालु मौजूद रहे।



Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!