आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर रेलवे ने अमृत महोत्सव मनाया

बलिया। देश की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी मंडल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पूरे मंडल में एकता दौड़, स्वच्छता अभियान, जल सेवा, विद्यालय में जागरूकता व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंडल के 25 चयनित स्टेशनों पर जाकर एक मोटरसाइकिल रैली व एक सुसज्जित वाहन एलईडी स्क्रीन के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल की उपलब्धियों व आजादी के महत्व को प्रदर्शित किया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक शनिवार को मोटर साइकिल रैली व सुसज्जित वाहन व रेलवे सुरक्षा बल बैंडबाजे के साथ रेलवे स्टेशन परिसर बलिया पहुंचे तथा यात्रियों व जनमानस को जागृत किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक केदारमल यादव, उप निरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्र, सहायक उप निरीक्षक लल्लन चौधरी तथा आरपीएफ स्टाफ व जीआरपी प्रभारी दिनेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!