गाजीपुर के पांच कालेजों में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर..

दूसरे दिन भी कालेज की छात्राओं में दिखा जोश..
गाजीपुर। समता पीजी कालेज सादात, बापू महाविद्यालय सादात, दुर्गावती राधेश्याम बालिका महाविद्यालय रुद्रनगर बेलासी, आरजे डिग्री कालेज रामपुर बलभद्र, रामजग महाविद्यालय मरदानपुर रामपुर बलभद्र समेत विभिन्न कालेजों में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर चल रहा है। शिविर के दूसरे दिन शनिवार को शिविरार्थियों ने प्राचार्य के निर्देशन तथा कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में चयनित मलिन बस्तियों में जाकर सेवा व श्रमदान के साथ ही जनजागरण का कार्य किया।
समता पीजी कॉलेज सादात के शिविरार्थियों ने समता इंटर कॉलेज प्रांगण की साफ सफाई किया। बौद्धिक परिचर्चा सत्र में प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल ने स्वच्छता का सामुदायिक जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने शिविरार्थियों को एनएसएस के इतिहास और स्वयंसेवकों के लिये इसका महत्व से परिचय करवाया तो अवनीश राय ने शिक्षा की समाज निर्माण में भूमिका को रेखांकित किया।

उधर बापू महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. त्रिवेणी सिंह और कार्यक्रम अधिकारी डा. संतोष सिंह के निर्देशन में सेवा व जनजागरण कार्य किया। इसी कड़ी में दुर्गावती राधेश्याम बालिका महाविद्यालय रुद्रनगर बेलासी के प्राचार्य डा. बंगाली सिंह यादव और कार्यक्रम अधिकारी डा. ज्ञानवती सिंह यादव के निर्देशन में शिविरार्थी एनएसएस के आदर्श वाक्य ‘मैं नहीं बल्कि आप’ को चरितार्थ कर रहे हैं। इस क्रम में आरजे डिग्री कॉलेज रामपुर बलभद्र के प्राचार्य संतोष कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनीश कुमार पांडेय के नेतृत्व में प्रतिभागी छात्र प्रदीप कुमार, आशुतोष चौहान, अंकिता चौहान, अर्चना सिंह, कविता यादव, अनुराधा सिंह, रुचि गुप्ता, अर्चना कुमारी, मनोज यादव, प्रिया सिंह आदि ने प्राथमिक विद्यालय मरदानपुर रामपुर बलभद्र में श्रमदान किया। वहीं रामजग महाविद्यालय मरदानपुर रामपुर बलभद्र के प्रबंधक मुसाफिर यादव, प्राचार्य डॉ महेंद्र राय, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पारसनाथ दास ने एनएसएस की महत्ता पर प्रकाश डाला। शिविर में हर्ष राज सिंह, आशीर्वाद राय, संतोष यादव, प्रिया सिंह, सपना, आराधना सिंह, शिल्पा यादव, सुमन कुमारी सहित शिविरार्थी बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभा रहे हैं।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!