स्वाट टीम व सैदपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से लूटकांड का किया खुलासा, पांच लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े



गाजीपुर। लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। लुटेरों का यह गैंग सैदपुर कोतवाली, कासिमाबाद और भांवरकोल में कई घटनाएं किए थे। पुलिस ने उनके पास से लूट की दो बाइकें, लैपटॉप, मोबाइल और 4830 रुपये नगदी बरामद की है। साथ ही अवैध शस्त्र और कारतूस भी बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं जनपद में हुई संगीन वारदातों के पर्दाफाश के लिए सख्त कार्रवाई एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर की देखरेख में चल रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय व सर्विलांस सेल प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने टीम ने प्रातः चार बजे भीतरी अंडर पास से अभियुक्तगण जयहिन्द पुत्र जितेंद्र उर्फ गुड्डू राम निवासी विशेसरपुर छावनी लाइन थाना कोतवाली.चंद्रजीत कुमार पुत्र शिवकुमार राम निवासी हुसैनपुर थाना कोतवाली, मोनू उर्फ अश्वनी कुमार पुत्र विनय राम निवासी विशेसरपुर छावनी लाइन थाना कोतवाली, मनीष चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी ग्राम सलामतपुर (सनेहुआ)थाना कासिमाबाद और प्रताप कुमार पुत्र सोमारू राम बिन्द निवासी सकरा थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया है।

इनके विरूद्ध जनपद के अलग-अलग थानों पर मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस ने जयहिन्द पुत्र जितेंद्र उर्फ गुड्डू राम निवासीग्राम विशेसरपुर छावनी लाइन थाना कोतवाली से मोटर साइकिल पैशन प्रो CJ17-KN6 715 जिस पर नंबर प्लेट UP61AW -8376 लगा था। अभियुक्त चन्द्रजीत कुमार पुत्र शिवकुमार राम निवासी हुसैनपुर थाना कोतवाली के पास से एक लैपटाप ACER काले रंग का जिसका सीरीयल नम्बर NXN17SI0042350E7C06600 है। एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किया है। जबकि अभियुक्त प्रताप कुमार पुत्र सोमारू राम बिन्द निवासी सकरा थाना कोतवाली के पास से 4800 रुपये नगद बरामद किया गया है।

अभियुक्त मोनू उर्फ अश्वनी कुमार पुत्र विनय राम निवासी विशेसरपुर छावनी लाइन थाना कोतवाली गाजीपुर से एक अदद सैमसंग एन्ड्राइड मोबाइल जे-7 प्राइम जिसका आईएमईआई प्रथम 358972 / 08/ 363591/ 0 तथा आईएमईआई द्वितीय 358973/ 08/ 363591/ 8 5.मनीष चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी ग्राम सलामतपुर (सनेहुआ) थाना कासिमाबाद के कब्जे से बरामद हुआ जो थाना कासिमाबाद में लूटी गयी थी। बिना नम्बर की अपाची मोटर साइकिल काले रंग की जिसका चेचिंस नम्बर D637GE5XN2N00774 व इंजन नंबर GE5NN2200584 बरामद जो अभियुक्त सोनू कुमार बिन्द पुत्र नन्दू बिन्द निवासी बिन्दपुरवा (सकरा) थाना कोतवाली गाजीपुर की है।
….

गिरफ्तार करने वाली टीम में..
1.प्र0नि0 शिवप्रताप वर्मा थाना सैदपुर।
2-स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय मय टीम।
3-.सर्विलांस प्रभारी सुनील कुमार तिवारी मय टीम।
4-.उ0नि0 लक्ष्मण यादव।
5-.हे0का0 यशवन्त सिंह।
6-.का0 बच्चेलाल।
7-.का0 गौरव कुमार।
8.हे0का0 विकास श्रीवास्तव स्वाट टीम गाजीपुर।
8.हे0का0 आशुतोष सिंह, स्वाट टीम गाजीपुर।
9.हे0का0 विनय यादव, स्वाट टीम गाजीपुर।
10.हे0का0 प्रेमशंकर सिंह, स्वाट टीम गाजीपुर।
11.का0 राकेश सोनकर स्वाट टीम गाजीपुर।


Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!