जनता के लिए सिरदर्द बना प्रशासन व खनन माफियाओं का गठजोड़

बेरोकटोक चल रहा अवैध खनन का कारोबार

चित्रकूट। जिले में जनता के विरोध के बावजूद माँ मंदाकिनी में चल रहे अवैध खनन के कारोबार में प्रशासन, पुलिस और माफिया का गठजोठ होने के कारण अवैध खनन का कारोबार धडल्ले से चल रहा है। अवैध खनन से जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। लेकिन खनन माफियाओं पर कोई लगाम नहीं लगा पा रहा है।
बता दें कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के मकरी पहरा गाँव और बारा माफी उसरी पुरवा ,भभौर, कादरगंज ,हिनौता माफी आदि गांव में खनन माफियाओं द्वारा मां मंदाकिनी से अवैध तरीके से खनन करके सप्लाई की जा रही है। जिसकी जानकारी भी पुलिस प्रशासन से लेकर के विभागीय अधिकारियों तक को है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि राजस्व का करोड़ों का नुकसान हो रहा है। वैसे आपको बता दें मां मंदाकिनी में कभी कोई आज तक पट्टा नहीं हुआ है। बावजूद इसके मां मंदाकिनी के सीने को खनन माफिया पुलिस और प्रशासन की गठजोड़ से छलनी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बरसात का महीना होने के बावजूद खनन माफिया अपने कार्य गुजारी में लगे हुए हैं। इसके चलते कई ट्रैक्टर रास्ते में आने -जाने पर फंस जाते हैं। नीचे दिए गए तस्वीर में आप देख सकते हैं, खनन माफियाओं के द्वारा ट्रैक्टर से निकाले गए बालू ले जाते समय ट्रैक्टर गड्ढे में फंस गया। जिसकी तस्वीर भी व वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। सोचने वाली बात यह है आखिर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति क्यों..? वहीं कुछ किसानों ने बताया की बालू माफियाओं के द्वारा उनके खेत में लगी फसल को भी नष्ट करते हैं, ज्यादा कहने पर जान से मारने की भी धमकी देते हैं। तभी जुबान में कुछ किसानों ने कहा इसकी सूचना कई बार थाने में की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिसके चलते गरीब जनता भी परेशान है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!