थर्मोसेट पालीमर ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए वरदान : डॉ संतोष यादव

थर्मोसेट पॉलीमर नैनोकंपोजिट विषय पर हुआ व्याख्यान..
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भैया संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा थर्मोसेट पॉलीमर नैनोकंपोजिट विषय पर आमंत्रित व्याख्यान आयोजित किया गया।
कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के निर्देशन में आयोजित थर्मोसेट पॉलीमर नैनोकंपोजिट विषय पर आमंत्रित व्याख्यान में मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप पर ड्रेक्सेल विश्वविद्यालय, अमेरिका के वैज्ञानिक डॉ. संतोष कुमार यादव ने प्रतिभाग किया।
डॉ. यादव ने थर्मोसेट पालीमर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में ऑटोमोबाइल उद्योग, जेट प्लेन में थर्मोसेट पालीमर का प्रयोग बढ़ रहा है। थर्मोसेट पालीमर के प्रयोग से मेटेरियल की मजबूती बढ़ती है, जो कि सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। सोयाबीन तेल के प्रयोग से आटो मोबाइल में प्रयोग होने वाले इपॉक्सी पॉलीमर की उपयोगिता बढ़ जाती है।
आजकल थर्मोसेट प्लास्टिक में ग्रेफीन का भी उपयोग किया जा रहा है। ग्रेफीन के प्रयोग से ऑटो मोबाइल उद्योग में प्रयोग होने वाले मेटेरियल की मजबूती को बढ़ाने के साथ-साथ उसकी वजन को कम कर सहायक होता है। डॉ संतोष कुमार यादव ने रज्जू भैया संस्थान में स्थापित विभिन्न वैज्ञानिक उपकरणों का अवलोकन किया तथा इस बात पर हर्ष जताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के उच्च तकनीक वाले वैज्ञानिक उपकरण मौजूद हैं, जो कि पूर्वांचल तथा आसपास के शोधाथियों के लिए बहुत उपयोगी हो सकते हैं। इस मौके पर छात्रों ने डॉ. यादव से विभिन्न शोध के प्रश्नों को पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत की।
इस मौके पर अतिथियों का स्वागत रसायन विभाग के अध्यक्ष डॉ .प्रमोद कुमार यादव ने किया। रज्जू के संस्थान के निदेशक ने पुष्प गुच्छ भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम का संचालन विनय व अनम ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मिथिलेश यादव ने किया। इस मौके पर डॉ. अजीत सिंह, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ दिनेश कुमार वर्मा, डॉ सुजीत चौरसिया, डॉ काजल डे व अन्य शिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!