उपेंद्र तिवारी ने नामांकन के माध्यम से मतदाताओं को जगाया..

कदम कदम पर हुआ स्वागत, बड़े- बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद

गाजीपुर बॉर्डर स्थित मुक्तिनाथ मंदिर में मत्था टेक कर विधानसभा भ्रमण करते कलेक्ट्रेट पहुंचे उपेंद्र तिवारी
बलिया। फेफना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एवं सूबे के मंत्री रहे उपेंद्र तिवारी ने शुक्रवार को नामांकन के बहाने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जगाने एवं उनमें जोश भरने का काम किया। बड़े -बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते एवं कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए वह अपराह्न ढा़ई बजे जिला मुख्यालय पहुंचे।

नामांकन से पूर्व गाजीपुर सीमा पर स्थित मुक्तिनाथ धाम (शिव मंदिर) में उन्होंने विधिवत दर्शन-पूजन कर मत्था टेका। इसके बाद समर्थकों, शुभेच्छुओं से मिले। कदम -कदम पर अपनों ने उनका फूल- मालाओं से स्वागत किया। पूर्वाह्न दस बजे शुरू हुआ आशीर्वाद कार्यक्रम का कारवां धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया। सूबे के खेल-कूद मंत्री रहे उपेंद्र तिवारी राष्ट्रीय राजमार्ग-31 से सटे मां मंगला भवानी मंदिर, सुरहीं काली मंदिर, कपिलेश्वरी भवानी मंदिर में शीश झुकाकर जीत की प्रार्थना की।

देखा जाए तो सुबह से ही उनके स्वागत के लिए कोटवा चट्टी, नसीरपुर मठिया, मंगला भवानी मंदिर, सरयां, उजियार, भरौली, सोहांव, सुरहीं, लक्ष्मणपुर, नरहीं, चितबड़ागांव, फेफना तिराहा पर लोग फूल-माला लेकर स्वागत के लिए घंटों इंतजार किए। लोगों में अपने नेता से मिलने का जोश एवं उल्लास दिखाई दिया। भाजपा उम्मीदवार का सरयां गांव में विशेष स्वागत किया गया।

इसमें मुख्य रुप से विनय राय, शिवानंद तिवारी, रामअवतार यादव, त्रिभुवन राजभर, दीपक राजभर, हरेराम तिवारी, टुन्ना तिवारी, प्रधान मुकेश तिवारी, मुन्ना राय, अविनाश राय, बिंका राय, पंकज तिवारी, विनोद केशरी आदि मौजूद रहे।
उधर नामांकन के मद्देनजर शुक्रवार कलेक्ट्रेट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा।

इस दौरान पुलिस कर्मियों ने कलेक्ट्रेट पर आने जाने वाले लोगों की पूरी जांच- पड़ताल की। जाँचोंपरांत ही अंदर जाने की अनुमति थी। मीडिया कर्मियों के लिए अलग सेल बनाया गया था। जबकि पुलिस कप्तान राजकरण नय्यर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!