“मेरा वोट मेरी आवाज” के तहत मतदाता जागरूकता अभियान शुरू..

युवाओं की टोली ने पंपलेट व हैंडबिल बांटकर किया जागरूक

मनियर/बलिया। “मेरा वोट मेरी आवाज” कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने जिला मुख्यालय से लेकर मनियर नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।इस अभियान में युवकों ने लोगों को पंपलेट बाँटा एवं जागरूक किया। सुरक्षित प्रदेश के लिए, रोजगार के लिए ,पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के लिए, नैतिक मूल्य आधारित शिक्षा के लिए , औद्योगिक विकास के लिए, आध्यात्मिक सांस्कृतिक उत्थान के लिए, समरस समाज के लिए, नारी सुरक्षा व सम्मान के लिए, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवाज बने।

शिक्षा के व्यापारीकरण, परिवारवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार , तुष्टीकरण ,दंगाइयों के विरुद्ध मत का चोट करें। यह विधानसभा चुनाव लोक तांत्रिक महापर्व के रूप में होने जा रहा है। शत प्रतिशत सार्थक मतदान से ही मजबूत लोकतंत्र की कल्पना की जा सकती है। हमारा मत आगामी 5 वर्षो तक प्रदेश के भविष्य निर्धारण की दिशा प्रदर्शित करेगा। चुनाव में जनमानस के समक्ष व्यापक विचार के अनेक मुद्दे प्रासंगिक रहते हैं। इसलिए सोच विचार कर हमें मतदान करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला संयोजक शिवाजी यादव, नगर अध्यक्ष मनियर वीरेंद्र सिंह ,नगर मंत्री रोहित कुमार सिंह, ओम प्रकाश यादव, दीपांकर सिंह, सोनू गुप्ता ,आकाश सिंह सहित आदि लोग रहे।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!