विभाग की छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएमओ ने लिखा पत्र





गाजीपुर। स्वास्थ विभाग और फार्मासिस्ट ड्रग वेयरहाउस के खिलाफ बीते दिनों कूटरचित एवं भ्रामक पोस्ट लगाकर छवि धूमिल किए जाने के मामले को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने का पत्र पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया।
फार्मासिस्ट ड्रग वेयरहाउस मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय बुद्धिलाल ने बताया कि 22 सितंबर की रात करीब दस बजे अश्वनी यादव निवासी मोहनपुरवा एवं अन्य पांच लोग उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से भ्रामक पोस्ट छपवाकर सीएमओ कार्यालय, सीएमओ निवास, जिला चिकित्सालय, विकास भवन सहित कई अन्य जगहों पर लगाया गया। रात्रि लगभग एक बजे उनके आवास पर जाकर उनको एवं उनकी पत्नी को गालियां भी दी गई। इसको लेकर 23 सितंबर को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन एवं अन्य कर्मचारियों के द्वारा पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा गया। इसके पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देश दीपक पाल ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराए जाने के संबंध में पत्र एसपी गाजीपुर को लिखा है।
पत्र सौंपने वालों में ओंकारनाथ पांडेय अध्यक्ष डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ,रमेश राम मंत्री डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, मनोज यादव अध्यक्ष वाहन चालक , अनिल चौबे, राघवेंद्र सिंह व अन्य लोग भी मौजूद रहे।





Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!