स्वच्छ भारत मिशन गांव में तोड़ रही दम, सड़क पर गंदगी का अंबार*





गाजीपुर। जखनियां विकास खंड के जफरपुर गांव में 2018 से 2020 में पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर शौचालय के निर्माण स्वरूप 12000 का लाभ दिया गया।लेकिन शौचालय ठेकेदारी पर देने और बिचौलियों के चलते शौचालय का चाहरदीवारी जोड़कर पैसे का बंदरबांट किया।जिसका नतीजा रहा कि आज भी खुले में सड़क पर ही शौच कर गंदगी फैला रहे हैं। सड़क से गुजरने वाले राहगीरों व शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे मुंह पर रूमाल रख सड़क पार करते हैं।आज भी शौचालय के नाम पर खंडर होकर हरी घास पर झाड़ियां उग गए हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में श्रीकेश गोड ने प्रधानी जीतकर 250 शौचालय का ओडीएफ पल्स के तहत आवेदन दिया गया, लेकिन आज तक शौचालय का बजट पास नहीं हुआ। कुछ लोग झोरिया राज मार्ग से छ्तमा, तालभीतर, सोम्मरबारी, नवपूरवा, रामपुर पतारी जलालाबाद से मरदह मार्ग में मिलती है। इस सड़क पर गंदगी होने से राहगीरों को काफी परेशानी होती है। खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम ने कहा कि घरेलू शौचालय को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। गांव -गांव शौचालय निर्माण कार्य हुए, फिर भी कुछ लोगों को सार्वजनिक सड़क पर गंदगी फैला रहे है। यह ठीक नहीं जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।





Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!