डीएम और एसपी पहुंचे ईदगाह, अफसरों को दिए निर्देश




गाजीपुर। ईद-उल-फितर को लेकर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बना रहे इसके मद्देनजर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के साथ शुक्रवार को शहर का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पढ़ी जाने वाली नमाज स्थल से रूट मार्च शूरू किया। यह मिश्र बाजार होते हुए लाल दरवाजा, कपूरपुर, एमएस इंटर कॉलेज नवाबगंज, मार्किंग गंज, चितनाथघाट, स्ट्रीमर घाट, टाउन हॉल, प्रकाश टॉकीज, लाल दरवाजा, मिश्र बाजार जाकर खत्म हुआ। भ्रमण के उपरान्त डीएम ने मस्जिद के आस-पास साफ-सफाई का जायजा लेते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को सख्त हिदायत दी कि किसी भी स्थल पर गंदगी उत्पन्न न हो एवं साफ- सफाई की समुचित व्यवस्था रखें।


अन्यथा की स्थिति में समस्या आने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग को त्योहारों के अवसर पर विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिए। इस बीच उन्होंने तैनात पुलिस बल को लगातार भ्रमणशील रहते हुए यथा स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए। कहा कि यदि कहीं पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को नियमित रूप से जलापूर्ति तथा अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 क्षेत्राधिकारी शहर, अधि0 अभियन्ता नगर पालिका परिषद गाजीपुर के साथ अन्य संबन्धित अधिकारी व कर्मचारी रहे।



Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!