डबल मर्डर : एसपी के साथ स्क्वायड, एसओजी एवं फॉरेंसिक टीम पहुंची

बलिया। हल्दी के सोनवानी गांव में डबल मर्डर के बाद पुलिस कप्तान राजकरन नय्यर ने घटना का निरीक्षण किया। इस दौरान स्क्वायड टीम के साथ ही एसओजी एवं फॉरेंसिक टीम को हत्याकांड के तह में जाकर खुलासा करने का निर्देश दिया है। एसपी ने डबल मर्डर के पीछे प्रथमदृष्टया भूमि विवाद होने की आशंका जाहिर की है।
इलाके के सोनवानी गांव निवासी उमाशंकर सिंह एवं उनके पुत्र विक्रम सिंह की हत्या किसने की ? हत्यारा कौन है ? उसने किन कारणों से इनकी हत्या की ? अभी तक यह पहेली बना हुआ है। पुलिस कप्तान ने अलग-अलग टीमों को गठित कर पूरे प्रकरण के बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ भी की। कत्ल करने वालों ने पिता और पुत्र को धारदार हथियार से पूरे इत्मीनान के साथ मौत के घाट उतारा। इसके बाद बिना कोई सुराग छोड़ें आराम से फरार हो गए। दोहरा हत्याकांड का खुलासा पुलिस के लिए फिलहाल चुनौती बना है। हालांकि एसपी ने कहा कि बहुत जल्द दोहरे हत्याकांड का खुलासा होगा। हत्याकांड के खुलासे के लिए एसओजी प्रभारी के साथ ही, थानाध्यक्ष हल्दी, सर्विलांस प्रभारी को लगाया गया है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!