बिना लाइसेंस घर में चल रही थी विस्फोटक पदार्थ बनाने की फैक्ट्री, भारी मात्रा में पटाखे बरामद..

पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में अवैध रूप से चल रहे पटाखा कारोबार पर कार्रवाई करने का निर्देश..
बलिया/गाजीपुर/जौनपुर। पूरे पूर्वांचल में दीपावली के मद्देनजर पटाखों की बिक्री एवं अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ बनाने वालों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है। इसके तहत जौनपुर पुलिस ने बिना लाइसेंस के अवैध रूप से घर में विस्फोटक पदार्थ बनाने के उपकरण के साथ ही तेज आवाज वाले पटाखों को भारी मात्रा में बरामद किया है। मौके से पटाखे बनाने में उपयोग में लाए जाने वाले बारुद भी बरामद किया है।
जौनपुर के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दीपावली के पूर्व सभी थाना क्षेत्रों में सघन तलाशी करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को भी तहसीलवारर लाइसेंसी दुकानों को छोड़कर अवैध रूप से चलने वाली पटाखा की दुकानों पर कार्रवाई करने को कहा है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में दीपावली त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अवैध रूप से पटाखा आदि रखने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी बदलापुर के देखरेख में प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक बदलापुर संजय वर्मा, दारोगा प्रेमशंकर, वीरेन्द्र प्रताप तिवारी, हेड कास्टेबल अनिल कुमार यादव, सिपाही विपिन यादव, कुलदीप पाण्डेय, दीपक मौर्या द्वारा भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ बनाने की सामग्री व अवैध पटाखे ग्राम तखागंज (सरोखन) थाना बदलापुर से बरामद किया गया।साथ ही अभियुक्त प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र प्रकाश चन्द्र गुप्ता निवासी तखागंज (सरोखनपुर) थाना बदलापुर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति द्वारा बिना लाइसेंस के अपने घर में भारी मात्रा में पटाखा तथा पटाखा बनाने की सामाग्री रखा हुआ था। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 331/21 धारा 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम विरुद्ध अभियुक्त प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र प्रकाश चन्द्र गुप्ता नि0 तखागंज (सरोखनपुर) थाना बदलापुर के पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम ने इसके पास से ताज फुलझड़ी 149 पैकेट (42 किलो)
मटकी वेडिंग स्पेशल 30 पैकेट (38 किलो), लड़ी पटाके छह बंडल, तुर्की (सात किलो),
रोड फैरस पटाखा 37 पैकेट (27 किलो), जिप्सी देशी बम 27 पैकेट (16 किलो), चार बोरा देशी पटाखा मिक्स (200 किलो),
अग्रवाल फूलझड़ी 65 पैकेट ( 20 किलो), चितम्बरम छोटे पटाखे 100 पैकेट ( 35 किलो)
व अन्य छोटे बड़े पटाखे 20 बंडल (लगभग 320 किलो)
विस्फोटक सामग्री लगभग 60 किलो। कुल 765 किलोग्राम टीम ने बरामदगी की है।

Please share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!